15 Feb
15Feb

मध्यप्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए बेहतर माहौल देने के मकसद से 41 जिलों में 82 छात्रावास बनाए जाएंगे। यह छात्रावास जरुरी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। आधिकारिक तौर पर मंगलवार को बताया गया कि मध्यप्रदेश के 52 में से 41 चयनित जिलों में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छात्रावास संचालन की योजना बनाई है। 

 

यहाँ देखे: मध्यप्रदेश हाईस्कूल परिणाम 2019

 

बताया गया है कि इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 100-100 सीटर क्षमता के बालक-बालिका छात्रावास बनाए जाने हैं। इन छात्रावासों में कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर और प्रसाधन-कक्ष होंगे। छात्रावासों को इस तरह से परिरूप किया गया है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण मिल सके। राज्य के लोक निमार्ण मंत्री सज्जन वमार् ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की छात्रावास योजना के तहत बनने वाले छात्रावासों के गुणवत्तापूर्ण निमार्ण एवं तय समय में पूरा करने के निदेर्श दिए हैं। इन छात्रावासों के निमार्ण पर 315 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत छात्रावासों का संचालन पहले से ही किया जा रहा है। अब और 41 जिलों में इसी तरह के छात्रावास बनाने की योजना है। 


Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING